यकायक आज अपने ही दिल के हाथों राहुल खुद को कितना लाचार कितना बेबस महसूस कर रहा था।वो तो कभी किसी के आगे झुका भी ना था हमेशा उसे खुद पर अंहकार रहता था ।फिर अब ये उसे यकायक से क्या हो गया था , रीमा के प्यार में वो इस कदर डूब गया था। बस, बेबस साँसे लेने को मजबूर था जीना तो जैसे भूल ही गया था। #यकायक #ShortStory #लाचार #बेबस #गर्व #Feeling #imotion #dil_ka_dard #nojotohindi #nojotostory