होली का एक बहाना लेकर, वो मुझको रंग लगाने आयी थी रंग लगा के चेहरे पर वो कुछ ऐसे मुस्कायी थी, आँखों से वो सब कह गयी, जो अब तक लफ्जों में कह न पायी थी उसको शब्दों में कैसे बयां करूं, जो आज खुशी मैंने पायी थी #Happy_holi #holispecial #coloursoflove#nojotohindi