Nojoto: Largest Storytelling Platform

उनकी याद हमें इस कदर आती है, कि दिन-रात हमें तड़प

उनकी याद हमें  इस कदर आती है, कि दिन-रात हमें तड़पाती है ,न जाने क्या क्या सपने देखे थे हमने उन सपनों को नींद में ही तोड़ जाती है ,आखिर क्यों मुझे उसकी यादों के सहारे जीना चाहिए और उसके याद में अब मुझे कितना पीना चाहिए यह ना कोई बताता है ना ही कोई बताती है पर क्या करूं यार उसकी याद बहुत तड़पाती है दिन-रात बस एक ही ख्याल मन में आता है कि क्या उस दिन मैं उसे रोक नहीं सकता था और जब वो जा रही थी तो क्या एक बार भी मैं उसे टोक नहीं सकता था न जाने क्या हो गया था मुझे उस दिन पर मैं आज भी जब से याद करता हूं यारों दिल में एक अजब सी हलचल होने लगती है और उसके साथ बिताए हुए हर पल मुझे याद आने लगती है कैसे वह दिन थे जब मैं उसकी यादों के सहारे जी लिया करता था और उसके हाथों से शराब का मैं जाम भी पी लिया करता क्योंकि प्यार इस कदर मुझे उससे हो गया था जाने से पहले मुझे उसने एक बार भी मुड़ कर नहीं देखा और आज पता नहीं क्यों लगता है कि कहीं उसने मेरे दिल को मेरी यादों को किसी कूड़े में तो नहीं फेंका पर मैं आज भी उसका इंतजार करता क्योंकि मैं उससे सच्चा प्यार करता हूं। सच्चा प्यार
उनकी याद हमें  इस कदर आती है, कि दिन-रात हमें तड़पाती है ,न जाने क्या क्या सपने देखे थे हमने उन सपनों को नींद में ही तोड़ जाती है ,आखिर क्यों मुझे उसकी यादों के सहारे जीना चाहिए और उसके याद में अब मुझे कितना पीना चाहिए यह ना कोई बताता है ना ही कोई बताती है पर क्या करूं यार उसकी याद बहुत तड़पाती है दिन-रात बस एक ही ख्याल मन में आता है कि क्या उस दिन मैं उसे रोक नहीं सकता था और जब वो जा रही थी तो क्या एक बार भी मैं उसे टोक नहीं सकता था न जाने क्या हो गया था मुझे उस दिन पर मैं आज भी जब से याद करता हूं यारों दिल में एक अजब सी हलचल होने लगती है और उसके साथ बिताए हुए हर पल मुझे याद आने लगती है कैसे वह दिन थे जब मैं उसकी यादों के सहारे जी लिया करता था और उसके हाथों से शराब का मैं जाम भी पी लिया करता क्योंकि प्यार इस कदर मुझे उससे हो गया था जाने से पहले मुझे उसने एक बार भी मुड़ कर नहीं देखा और आज पता नहीं क्यों लगता है कि कहीं उसने मेरे दिल को मेरी यादों को किसी कूड़े में तो नहीं फेंका पर मैं आज भी उसका इंतजार करता क्योंकि मैं उससे सच्चा प्यार करता हूं। सच्चा प्यार