Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैंने किया तलाश तुझे सितारों के दरम्यां। दुनिया क

मैंने किया तलाश तुझे सितारों के दरम्यां। 
दुनिया की भीड़ में, हज़ारों के दरम्यां।। 

हक़ीक़त में  ख़्वाब में, माज़ी में हाल में, 

किस्से कहानियों में, किताबों के दरम्यां।। 

बादल में हवाओं में, बारिश की बूंद में, 
दरख़्तो की छाँव में, दोपहर की धूप में, 
तपती हुई ज़मीं पे,दीवारों के दरम्यां।। 

जब ग़म के समंदर में बहने लगा था मैं, 
यादों के भंवर में जब डूबने लगा था मैं, 
मैंने किया तलाश तुझे किनारों के दरम्यां।। 

ये मौसम का बदलना ये परिंदों की चहचहाहट, 
पलकों का फड़कना ये,होठों की कपकपाहट, 
मैंने किया तलाश तुझे इशारों के दरम्यां।। 

किसी के चेहरे पे तो किसी की आंखों में, 
किसी के होठों पे तो उसकी बातों में, 
ज़िंदगी के मोड़ पे, नज़ारों के दरम्यां, 
मैंने किया तलाश तुझे उजालों के दरम्यां।। 
_Aliem (Ali)
 #yqaliem #yqbhaijan #talash 

मैंने किया तलाश तुझे सितारों के दरम्यां। 
दुनिया की भीड़ में, हज़ारों के दरम्यां।। 

हक़ीक़त में  ख़्वाब में, माज़ी में हाल में, 

किस्से कहानियों में, किताबों के दरम्यां।।
मैंने किया तलाश तुझे सितारों के दरम्यां। 
दुनिया की भीड़ में, हज़ारों के दरम्यां।। 

हक़ीक़त में  ख़्वाब में, माज़ी में हाल में, 

किस्से कहानियों में, किताबों के दरम्यां।। 

बादल में हवाओं में, बारिश की बूंद में, 
दरख़्तो की छाँव में, दोपहर की धूप में, 
तपती हुई ज़मीं पे,दीवारों के दरम्यां।। 

जब ग़म के समंदर में बहने लगा था मैं, 
यादों के भंवर में जब डूबने लगा था मैं, 
मैंने किया तलाश तुझे किनारों के दरम्यां।। 

ये मौसम का बदलना ये परिंदों की चहचहाहट, 
पलकों का फड़कना ये,होठों की कपकपाहट, 
मैंने किया तलाश तुझे इशारों के दरम्यां।। 

किसी के चेहरे पे तो किसी की आंखों में, 
किसी के होठों पे तो उसकी बातों में, 
ज़िंदगी के मोड़ पे, नज़ारों के दरम्यां, 
मैंने किया तलाश तुझे उजालों के दरम्यां।। 
_Aliem (Ali)
 #yqaliem #yqbhaijan #talash 

मैंने किया तलाश तुझे सितारों के दरम्यां। 
दुनिया की भीड़ में, हज़ारों के दरम्यां।। 

हक़ीक़त में  ख़्वाब में, माज़ी में हाल में, 

किस्से कहानियों में, किताबों के दरम्यां।।