किसकी इतनी मोहब्बत थी जो आज भी इन पन्नों में सिमट सी गई है, आज भी वो कागज़ तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं उस अधूरी कहानी का, कि कब वह मुस्कान वापस आएगी और पुराना एहसास कराएगी, इंतजार रहेगा तुम्हारा और तुम्हारे साथ का, जब कागज़ पर फिर से वोही पुरानी मुस्कान आएगी और तुम्हारे अधूरे प्यार का रंग छोड़ जाएगी !! ©SuryaPrakash Singh #Sunrise #tera_ishq #Teri #mylife #mylove #korakagzz #nojato #Hindi #surya_22 #Mere_alfaaz