कितना आसान होता है ना एक बहन का बड़ा भाई होना, कोई चिंता परेशानी कुछ नहीं, या शायद कुछ मुश्किल, है ना? (रचना अनुशीर्षक मे पढें) कितना आसान होता है ना एक बहन का बड़ा भाई होना, कोई चिंता परेशानी कुछ नहीं, या शायद कुछ मुश्किल, है ना? मै छोटा था जब हमारे घर मे एक मेहमान आया छोटा सा नन्हा सा प्यारा सा, जिसके लिए सभी खुश थे, जिसे सभी प्यार कर रहे थे, जिसने आते ही सभी को अपना कर लिया और मै एक कौने मे खड़ा यह सब देख रहा और जानने की कोशिश कर रहा ना जाने कौन है, कहा से आई है, बस इतना ही समझ आया कि मेरी बहन है