ऐ शहीदो तुम्हारी शाहदत को सलाम मुल्क़ से तुम्हारी मुहब्बत को सलाम वतन के लिए ये क़ुरबानी तुम्हारी है बहादुरी की ये निशानी तुम्हारी दुनियां छोड़ मुल्क़ को चाहा, तुम्हारी इस चाहत को सलाम ऐ शहीदो तुम्हारी शहादत को सलाम मुल्क़ में गुलामी के खिलाफ आवाज़ उठायी फिर आज़ादी से देश को नई परवाज़ दिलाई तुम्हारी क़ुरबानी से मिली विरासत में आज़ादी हमे इस आज़ादी भरी विरासत को सलाम ऐ शहीदों तुम्हारी शाहदत को सलाम साबित तुमने किया कि रगो में धारा लहू की थी तुमने पूरी की आज़ादी की जो भी आरज़ू थी मुल्क़ को जो बख्शी उस अज़मत को सलाम ऐ शहीदों तुम्हारी शहादत को सलाम दुश्मन को धूल चटाने को आगे बढे उनका नामो निशान मिटाने को आगे बढ़े तुम्हारे इन हौसलों और हिम्मत को सलाम ऐ शहीदों तुम्हारी शाहदत को सलाम #NojotoQuote #Shaeed #Nojotohindi #NojotoTopicalhindiQuotestatic #Nojoto #शहीद