New Year 2025 बीते साल की विदाई पर गुज़रा साल यादों का खज़ाना बन गया, हर लम्हा हमें कुछ सिखा गया। खुशियों ने मुस्कुराना सिखाया, और ग़म ने हमें मजबूत बनाया। शुक्रिया बीते साल, जो हमें आगे बढ़ने का हौसला दे गया। आने वाले साल का स्वागत नया साल नई उम्मीदें लेकर आएगा, हर अंधेरा रोशनी में बदल जाएगा। खुद पर यकीन और सपनों पर भरोसा रखो, हर मुश्किल रास्ता आसान बन जाएगा। खुश रहो, मुस्कुराओ और आगे बढ़ो, नया साल तुम्हारे लिए खुशियों का घर बन जाएगा। नववर्ष की शुभकामनाएं! ©usFAUJI #Newyear2025 #usfauji #Nojoto