Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाथों की चन्द लकीरों का सब खेल बस तकदीरों का। जीव

हाथों की चन्द लकीरों का
सब खेल बस तकदीरों का।

जीवन का दर्शन है कि हम जब भी कुछ पाना चाहते तो उसकी एक कीमत चुकानी होती है।
यही हमारे हर रिश्ते में और परिस्थितियों में भी देखने को मिलता है।सुख है तो दुःख भी झेलना होगा और दुःख की कोई कीमत के देने के पश्चात हम सभी को क्षणिक सुख मिलता है।मतलब साफ है इस हाथ दे उस हाथ ले।
किस्मत की सौदेबाजी में मोलभाल त्याग,समर्पण,सहयोग,भावना,इच्छाऐं सभी की बोली लगती रहती है।
असम्भव है साहब सौदेबाज किस्मत के बिना साँसे ले पाना। #लकीर
हाथों की चन्द लकीरों का
सब खेल बस तकदीरों का।

जीवन का दर्शन है कि हम जब भी कुछ पाना चाहते तो उसकी एक कीमत चुकानी होती है।
यही हमारे हर रिश्ते में और परिस्थितियों में भी देखने को मिलता है।सुख है तो दुःख भी झेलना होगा और दुःख की कोई कीमत के देने के पश्चात हम सभी को क्षणिक सुख मिलता है।मतलब साफ है इस हाथ दे उस हाथ ले।
किस्मत की सौदेबाजी में मोलभाल त्याग,समर्पण,सहयोग,भावना,इच्छाऐं सभी की बोली लगती रहती है।
असम्भव है साहब सौदेबाज किस्मत के बिना साँसे ले पाना। #लकीर