"एक नयी शुरूवात, करे नये साल के साथ" असल मे व्यक्ति तब नही हारता, जब वह हार जाता है। हारता तो तब है, जब वह मन से हार मान जाता है।। 2021 तो चला गया, बहुत से अनुभव देकर। 2022 आया है, नयी नयी उम्मीदे लेकर।। नये साल के साथ, क्यू न एक नयी शुरूवात करे। भूल के सारे गम, क्यू न अब खुश रहे।। सही लक्ष्य बनाकर, उस लक्ष्य को प्राप्त करे। अपने सपने पूरे करने, बार-बार कोशिश करे।। ©Dpoonam4 #नववर्ष #नयासाल #नया_सवेरा #नयीसोच #नयीशुरुआत #नयीउम्मीदे #HappyNewYear #new_one #newhope #newbeginning