शायद प्यार जताना आता नहीं है मुझे पर तुमसे मोहब्बत बहुत करता हूँ शायद दर्द बाटना आता नहीं है मुझे पर तेरे दर्द से मुझे बहुत तकलीफ होती हैं शायद तेरी आखों के आंसू लगता है तुझे मुझे दिखते नहीं है पर जब o आते है तो दिल बहुत दुखता है शायद तुझे समझना लगता है मुश्किल कभी कभी मुझे पर तुझे समझ कर प्यार जताना अच्छा लगता है तुझसे मोहब्बत बेइंतहा है मुझे पर कभी कभी जता नहीं पता ये अफसोस हो जाता है तुझ से रूठ कर रात इतनी कातिल हो जाती है आखें सुबह अपने आप नम हो जाती है तुझसे रिसता है रूह से रूह का शायद इसलिए ही नम हो जाती है एक बार नहीं बार बार khta हूँ तुझसे और बस तुझसे मोहब्बत है बस तुझसे ❤️ ©Raj Patankar #love❤ #missing_u #Photography