Nojoto: Largest Storytelling Platform

शायद प्यार जताना आता नहीं है मुझे पर तुमसे मोहब्ब

शायद प्यार जताना आता नहीं है मुझे 
पर तुमसे मोहब्बत बहुत करता हूँ 
शायद दर्द बाटना आता नहीं है मुझे 
पर तेरे दर्द से मुझे बहुत तकलीफ होती हैं 
शायद तेरी आखों के आंसू लगता है तुझे मुझे दिखते नहीं है 
पर जब o आते है तो दिल बहुत दुखता है 
शायद तुझे समझना लगता है मुश्किल कभी कभी मुझे 
पर तुझे समझ कर प्यार जताना अच्छा लगता है 
तुझसे मोहब्बत बेइंतहा है मुझे 
पर कभी कभी  जता नहीं पता ये  अफसोस हो जाता है 
तुझ से रूठ कर रात इतनी कातिल हो  जाती है आखें सुबह अपने आप नम हो जाती है 
तुझसे रिसता है रूह से रूह का शायद इसलिए ही नम हो जाती है 
एक बार नहीं बार बार khta हूँ तुझसे और बस तुझसे मोहब्बत है बस तुझसे 
❤️

©Raj Patankar #love❤ #missing_u 

#Photography
शायद प्यार जताना आता नहीं है मुझे 
पर तुमसे मोहब्बत बहुत करता हूँ 
शायद दर्द बाटना आता नहीं है मुझे 
पर तेरे दर्द से मुझे बहुत तकलीफ होती हैं 
शायद तेरी आखों के आंसू लगता है तुझे मुझे दिखते नहीं है 
पर जब o आते है तो दिल बहुत दुखता है 
शायद तुझे समझना लगता है मुश्किल कभी कभी मुझे 
पर तुझे समझ कर प्यार जताना अच्छा लगता है 
तुझसे मोहब्बत बेइंतहा है मुझे 
पर कभी कभी  जता नहीं पता ये  अफसोस हो जाता है 
तुझ से रूठ कर रात इतनी कातिल हो  जाती है आखें सुबह अपने आप नम हो जाती है 
तुझसे रिसता है रूह से रूह का शायद इसलिए ही नम हो जाती है 
एक बार नहीं बार बार khta हूँ तुझसे और बस तुझसे मोहब्बत है बस तुझसे 
❤️

©Raj Patankar #love❤ #missing_u 

#Photography
nojotouser7808286841

Raj Patankar

New Creator