Nojoto: Largest Storytelling Platform

Black ना मानता मै बुरा, गर मैं तुमसे कुछ मांगता और

Black ना मानता मै बुरा,
गर मैं तुमसे कुछ मांगता
और तुम न देते।
इश्क़ के बदले,
मांगते जान मेरी,
और हम न देते।
बुरा तो तब लगा,
जब तुमने मेरे
इश्क़-ए-इज़हार को,
तमाशा बना दिया।
अमर 'अरमान'

©Amar'Arman' Baghauli hardoi UP
  #eidmubarak #ishq #kavibaghauli #amarbaghauli #chitralekhaekmuqaddaspremkahani #aiyyarkaun