Nojoto: Largest Storytelling Platform

फासला काम न आया, हम दोनों की दूरियों को, और भी बढ़

 फासला काम न आया,
हम दोनों की दूरियों को,
और भी बढ़ता पाया..!
कैसे कम होगा ये,
मुझे अब तक समझ न आया..!
फासले ने फैसले को,
हमारे ही गलत ठहराया..!
फासले ही अब दुश्मन हो गए,
तुम अब कुछ यूँ खो गए..!
ढूढ़ते रहे तुमको दर बदर,
ये फासले इतने बद्तर हो गए..!

©SHIVA KANT
  #faasla

#faasla #Poetry

131 Views