Nojoto: Largest Storytelling Platform

युद्ध अगर किसी देश के सिपाहियों को ही छीनता तो शा

युद्ध अगर किसी देश के सिपाहियों को ही छीनता 
तो शायद इतना दुख नहीं होता 
परंतु युद्ध छीन लेता है 
किसी देश के नौजवान को,
युद्ध छीन लेता है एक मां की बेटे को ,
यदि छीन लेता है एक पिता की लाठी को,
युद्ध छीन लेता है हाथों में भरी चूड़ियों को, 
युद्ध छीन लेता है बचपन में पिता के साये को,
युद्ध छीन लेता है भविष्य की रोशनी को,।।
ये दो देशों का युद्ध कभी दो लोगों के बीच नहीं होता 
ये होता है जैसे दो ग्रहों के बीच, सर्वनाश कर देता है मानवता को।.

©Divylaxmi chandra #soullaminator #ukraine 
#India #Yudh #Life 
#Shayar 

#jail
युद्ध अगर किसी देश के सिपाहियों को ही छीनता 
तो शायद इतना दुख नहीं होता 
परंतु युद्ध छीन लेता है 
किसी देश के नौजवान को,
युद्ध छीन लेता है एक मां की बेटे को ,
यदि छीन लेता है एक पिता की लाठी को,
युद्ध छीन लेता है हाथों में भरी चूड़ियों को, 
युद्ध छीन लेता है बचपन में पिता के साये को,
युद्ध छीन लेता है भविष्य की रोशनी को,।।
ये दो देशों का युद्ध कभी दो लोगों के बीच नहीं होता 
ये होता है जैसे दो ग्रहों के बीच, सर्वनाश कर देता है मानवता को।.

©Divylaxmi chandra #soullaminator #ukraine 
#India #Yudh #Life 
#Shayar 

#jail