अब हुआ मुकम्मल इश्क़ मेरा, कि उसने मुझे "मक़तब" लिखा है, हर्फ़ - हर्फ़ की सदा है ये के, जाने क्या खूब लिखा है, इस दिल में उठी हिलोरें अब, मिलन को मन विह्वल हुआ है, खुद को लिखा "महबूब" उसने, मुझको अपनी "महबूबा" लिखा है। #yqbaba #yqdidi #मोहब्बत_का_सफ़र