Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कूल ड्यूड के मुख्य गुण धर्म....... =========

White कूल ड्यूड के मुख्य गुण धर्म.......
=============================
.
१. कूल ड्यूड वही होता है जिसे देसी भाषा में "घोंचू" कहते हैं.
२.खास कूल्हों से नीचे सरकती पैंट...मानो पैंट में ही ""निपट"" लिया हो और वो वजन से नीचे जा रही हो.
३.बाल ऐसे कि जैसे अभी अभी बिजली का झटका खा कर आये हों.
४.इनके जीवन का मूल उद्देश्य है लड़किओं को अपनी ओर आकर्षित करना,इसके लिए इन्हें अपने रंग रूप से जो भी खिलवाड़ करना पड़े ये करते हैं...
५.लड़की से जूते भी खा कर आ जायेंगे लेकिन घर पर यदि माँ बाप कुछ अच्छी बात समझाएं तो उनसे बदतमीजी से बात करना..
६.इनके घुटने मोटर साइकल से कई बार गिरने की वजह से अक्सर छिले हुए ही होते हैं जो कि १०० सी.सी. की बाइक को क्रूजर बाइक की तरह चलाने का परिणाम है..
७.सड़क पर खुद भले ही गलत साइड पर चल रहे हों पर सामने से आने वाले चालाक पर आँखें तरेरना..
८.अंग्रेजी के भले ही चार शब्द ना आते हों लेकिन हमेशा इंग्लिश गाने ही सुनते हैं.
९. अगर ये लोअर मिडल क्लास के हों तो अमीर ड्यूड की नक़ल वाले सस्ते कपडे ढूंढते मिल जायेंगे...
१०. इन्हें भारतीय खेलों में कोई रूचि नहीं होती,बस रग्बी,अमेरिकन फुटबॉल या बीच-बौलिबौल की बातें करते हैं भले ही उन खेलों के बारे में इन्हें घंटा कुछ पता ना हो

©Andy Mann #कूल_ड्यूड Rakesh Srivastava  Arshad Siddiqui  Ashutosh Mishra  अदनासा-  Dr Udayver Singh
White कूल ड्यूड के मुख्य गुण धर्म.......
=============================
.
१. कूल ड्यूड वही होता है जिसे देसी भाषा में "घोंचू" कहते हैं.
२.खास कूल्हों से नीचे सरकती पैंट...मानो पैंट में ही ""निपट"" लिया हो और वो वजन से नीचे जा रही हो.
३.बाल ऐसे कि जैसे अभी अभी बिजली का झटका खा कर आये हों.
४.इनके जीवन का मूल उद्देश्य है लड़किओं को अपनी ओर आकर्षित करना,इसके लिए इन्हें अपने रंग रूप से जो भी खिलवाड़ करना पड़े ये करते हैं...
५.लड़की से जूते भी खा कर आ जायेंगे लेकिन घर पर यदि माँ बाप कुछ अच्छी बात समझाएं तो उनसे बदतमीजी से बात करना..
६.इनके घुटने मोटर साइकल से कई बार गिरने की वजह से अक्सर छिले हुए ही होते हैं जो कि १०० सी.सी. की बाइक को क्रूजर बाइक की तरह चलाने का परिणाम है..
७.सड़क पर खुद भले ही गलत साइड पर चल रहे हों पर सामने से आने वाले चालाक पर आँखें तरेरना..
८.अंग्रेजी के भले ही चार शब्द ना आते हों लेकिन हमेशा इंग्लिश गाने ही सुनते हैं.
९. अगर ये लोअर मिडल क्लास के हों तो अमीर ड्यूड की नक़ल वाले सस्ते कपडे ढूंढते मिल जायेंगे...
१०. इन्हें भारतीय खेलों में कोई रूचि नहीं होती,बस रग्बी,अमेरिकन फुटबॉल या बीच-बौलिबौल की बातें करते हैं भले ही उन खेलों के बारे में इन्हें घंटा कुछ पता ना हो

©Andy Mann #कूल_ड्यूड Rakesh Srivastava  Arshad Siddiqui  Ashutosh Mishra  अदनासा-  Dr Udayver Singh
praveenmann1050

Andy Mann

Bronze Star
New Creator
streak icon422