Nojoto: Largest Storytelling Platform

White पल्लव की डायरी माता पिता के तले हो बचपन साध्

White पल्लव की डायरी
माता पिता के तले हो बचपन
साध्य जीवन बन जाता है
मुस्करानो से हर कोना कोना
खुश मिजाज बन जाता है
मिलती जिंदगी की हर सौगाते
परवरिश में माता पिता का
पूरा जीवन खप जाता है
शर्त नही कोई ना लालच मन मे रखते है
सन्तानो की तरक्की में
अपनी खुशकिस्मती समझते है
बस बुढ़ापे की लाठी बन जाये बच्चे
अपेक्षा इतनी जरूर सब माँ बाप रखते है
                                              प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव"
  #life_quotes माता पिता के तले हो बचपन
#nojotohindi

#life_quotes माता पिता के तले हो बचपन #nojotohindi #कविता

153 Views