कितना प्यार मेरे दिल में बचा पूछते है मुझ लापता स

कितना प्यार मेरे दिल में बचा पूछते है 
मुझ लापता से वो अपना पता पूछते है 
मैं खुद सवालों में घिरा बैठा हूँ 
वो नये एक सवाल की वजह पूछते है 
बहाते है इश्क का दरिया हम पर 
और फिर हमसे डूबने का मजा पूछते है 
अजीब सा इश्क हुआ हमें उन से 
खुद नाराज हो हमसे हुई खता पूछते है 
हँसी आती है अपनी की बेवकूफियों पर 
हैरान हो मुझसे वो मैं क्यूँ हँसा पूछते है #पूछते है #सवाल #वजह #बेवजह #खता #मजा #इश्क
कितना प्यार मेरे दिल में बचा पूछते है 
मुझ लापता से वो अपना पता पूछते है 
मैं खुद सवालों में घिरा बैठा हूँ 
वो नये एक सवाल की वजह पूछते है 
बहाते है इश्क का दरिया हम पर 
और फिर हमसे डूबने का मजा पूछते है 
अजीब सा इश्क हुआ हमें उन से 
खुद नाराज हो हमसे हुई खता पूछते है 
हँसी आती है अपनी की बेवकूफियों पर 
हैरान हो मुझसे वो मैं क्यूँ हँसा पूछते है #पूछते है #सवाल #वजह #बेवजह #खता #मजा #इश्क