Nojoto: Largest Storytelling Platform

वतन की सौंधी मिट्टी दिल में अहसास जगाती है रखना सा

वतन की सौंधी मिट्टी दिल में अहसास जगाती है
रखना साथ सदा ये जीत का विश्वास दिलाती है
इसमें शामिल
माँ का दूध
पिता का पूत
बहन का भाई
नववधु का
सुहाग!
कई प्रेम 
कहानी
रक्त में 
लिपटी
जवानी
अमर वीरों
की कुर्बानी!
माँ भारती ! गेरुएँ रँग की वीर रक्त में नहाकर हुई है
वीरों के शव तिरंगे में लिपटे देख अश्रु बहाकर हुई है। वतन की सौंधी मिट्टी दिल में अहसास जगाती है
रखना साथ सदा ये जीत का विश्वास दिलाती है
इसमें शामिल
माँ का दूध
पिता का पूत
बहन का भाई
नववधु का
सुहाग!
वतन की सौंधी मिट्टी दिल में अहसास जगाती है
रखना साथ सदा ये जीत का विश्वास दिलाती है
इसमें शामिल
माँ का दूध
पिता का पूत
बहन का भाई
नववधु का
सुहाग!
कई प्रेम 
कहानी
रक्त में 
लिपटी
जवानी
अमर वीरों
की कुर्बानी!
माँ भारती ! गेरुएँ रँग की वीर रक्त में नहाकर हुई है
वीरों के शव तिरंगे में लिपटे देख अश्रु बहाकर हुई है। वतन की सौंधी मिट्टी दिल में अहसास जगाती है
रखना साथ सदा ये जीत का विश्वास दिलाती है
इसमें शामिल
माँ का दूध
पिता का पूत
बहन का भाई
नववधु का
सुहाग!
anitasaini9794

Anita Saini

Bronze Star
New Creator
streak icon3