समर सारे जीते, मगर फिर भी रीते जो साथी थे मेरे, वो साथी नही थे बहुत यार थे, जिनसे आशा बंधी थी पर थी जो ये दुनिया, वो सब भी वही थे थी मंज़िल न जिससे कोई वास्ता था थे सपने कि जिनतक नही रास्ता था था जीवन तो मेरा, पर निर्णय नही थे सफर बढ़ रहा था, मगर हम वहीं थे वो अपना हो या कि, हो कोई पराया सभी की मोहब्बत ने हमको दबाया सलाहें सभी पाँव की बेड़ियां थी किसी ने न हमको था हमसे मिलाया मगर तुम जो आये, तो लाये उजाले था सोचा कि हम भी दीवाली मनाले मगर यों गए तुम कलाई छुड़ा के खुशी के वो पल फिर, थे पूनम से बीते समर सारे जीते, मगर फिर भी रीते #NojotoQuote #nojotohindi #love #friends #war #win #emptiness #Manaswin_Manu #nojotohindi #love #friends #war #win #emptiness #Manaswin_Manu