Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई है, ये दुनिया ख़ूबसूरत हो

मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई है,
ये दुनिया ख़ूबसूरत हो गई हैं,

ख़ुदा से रोज तुम को माँगता हूं,
मेरी चाहत इबादत हो गई है,

वो चेहरा चाँद है, आँखें सितारे,
ज़मी फूलों की जन्नत हो गई है,

बहुत दिन से तुम्हें देखा नहीं है,
चले भी आओ मुद्दत हो गई है।

©Vishwajeet Awasthi II #YouNme Vishwajeet Awasthi
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई है,
ये दुनिया ख़ूबसूरत हो गई हैं,

ख़ुदा से रोज तुम को माँगता हूं,
मेरी चाहत इबादत हो गई है,

वो चेहरा चाँद है, आँखें सितारे,
ज़मी फूलों की जन्नत हो गई है,

बहुत दिन से तुम्हें देखा नहीं है,
चले भी आओ मुद्दत हो गई है।

©Vishwajeet Awasthi II #YouNme Vishwajeet Awasthi