ये बताओ दिल में रख लूँ तुमको या बस नज़रों से छुआ करूँ, अब तुम ही कहो कैसे,तुमको लफ़्ज़ों में बयाँ करूँ..!! (Please Read In Caption) कर दूँ कोई ग़ज़ल या कुछ नया करूँ, तुम ही बताओ तुमको,कैसे लफ़्ज़ों में बयाँ करूँ..!! कि इतना खूबसूरत तुमको,उस खुदा ने है बनाया, ये बताओ,दिल में रख लूँ तुमको या बस नज़रों से छुआ करूँ..!! अब हर पल तेरी इबादत को,जी करता है मेरा, मेरे लब तो सिले हैं, तू कहे तो तेरे लबों से दुआ करूँ..!!