कभी कभी इतना शोर होता है ख़ुद में कि आप बहुत ज्यादा परेशान हो उठते हैं, और इस वक़्त न तो आप किसी से कुछ कहना चाहते हैं, न किसी को कुछ बताना चाहते हैं और स्वय बातों के बीच उलझे से रह जाते हैं वो शोर आपको बहुत परेशान करता है और उसे कोई नहीं समझ पाता सब तो आपकी बनावटी बातों और मुस्कान के शिकार होते हैं,न उन्हें नहीं पता होता आपकी मुस्कान के पीछे भी कुछ खास वजह भी है और यह सिर्फ़ वही समझ सकता है जो आपकी दिल से परवाह करता हो जरूरी नहीं कि वो आपका कोई खास ही हो वो आपका दोस्त भी हो सकता है या कोई अंजान या आपका कुछ समय का साथीसाथी क्योंकि आप भी किसी को कुछ नहीं बताना चाहते बस ख़ुद में ही घुट जाना चाहते हैं..
#Life✒ #life✒