Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्यूं करना याद उसे जो छोड़कर चला गया तुझे । है ये

क्यूं करना याद उसे
जो छोड़कर चला गया तुझे ।
है ये पल बहुत कीमती
की जिसको किसी की याद में
गंवाया तूने ।
क्यूं करना बेचैन धड़कनें किसी के लिए
जो एक पल ना रुका तेरी खुशी के लिए ।
हो सकता है कि तुझे भी अच्छा मिल गया हो उसे।
और उससे भी अच्छा मिलने वाला हो तुझे।
ये कीमती आसुओं को बहाना क्यूं
ज़ख़्म सीने में हर पल खाना क्यों।
क्यूं तड़पन की आग धधक रही
क्यूं मिलन की प्यास बार बार जग रही ।
मत भूल तेरे लिए भी कहीं है सेज सज रखी
है यकीन तो खुदा पर रख
फल मीठा इंतज़ार का चख ।
बस आदमी को आदमी के पैमाने पर परख ।
जो होगा तेरा वह तुझको मिल हीं जायेगा
जो ना होगा तेरे नसीब में वो तुझे ख़ाक मिल पाएगा।
है ये वक्त बड़ा हीं बलवान इससे कोई ना जीत पाएगा।
बस ठंड रख तू रख दिल को थाम कर
जो तेरे हिस्से का होगा वह मिल हीं जायेगा
जो तेरे हिस्से का होगा वह मिल हीं जायेगा...

©Raman Verma
  #Tulips #nojotahindi #nojotaquotes  Sanju Slathia Manpreet Gurjar Niaz (Harf) BEREHAM Anjali saini  Uma sharma Manish Thakur Babu Luthra honey khattri Deep