Nojoto: Largest Storytelling Platform

रिश्तो की जगह फ़ोन बनाया बनाया इंस्टा फेसबुक डिजिटल

रिश्तो की जगह फ़ोन बनाया बनाया इंस्टा फेसबुक
डिजिटल दुनिया ऑन करी वास्तविकता कर दी हम ने पूस
बर्गर बनाया चाउमीन बनाई बना दी हमने पाव भाजी
देसी घी माई बाप हुआ ये बिना वजह हो रहे राजी
प्लेन बनाया ट्रेन बनाई बना दी तुमने असे बसे
पैरों में तुम्हारे जान नहीं 30 की उम्र में गोड़े फंसे
कंप्यूटर सा यंत्र बनाया दुनिया को हमने जोड़ दिया
दीमक लगी दिमाग में फिर सोचना ही छोड़ दिया
बड़े-बड़े  इंजीनियर अभियंता बनाए हमने मेहनत से
सालों तक महल खड़े रहते आज पुल गिर जाते इनकी रहमत से
चांद मंगल पर जा पहुंचे पृथ्वी का कोई ख्याल नहीं 
विकास की करते दिन भर बात खुद से कोई सवाल नहीं
आईआईटी बनाई iim बनाया बना डाला हमने नासा
कोरोना अब चौसर खेले फेंक कर दिखाओ ना कोई पासा
बड़ी बड़ी फैक्ट्री बनाई धुँआ के खोल दिए सब खोके
इस विकासशील जीवन से हम अच्छे थे और थे चोखे
नेता बनाए वकील बनाए पता नहीं क्या-क्या बना डाला
दिमाग की हमने दुनिया बनाई दिल के लगा दिया ताला
इतना युग ने विकास किया कि पृथ्वी को हमने जोड़ दीया
एक लुगाई संभालती नहीं और अपनों को तो हम ने छोड़ दिया
बुलेट ट्रेन की गति ढूंढे रोबट भी हमने खोज लिया
इंसान की कीमत गिरा दी मशीनी युग का सोच लिया
व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी में तुम ले लेते आज सारा ज्ञान
साधुओं की हत्या होती डिजिटल दुनिया पर है अभिमान
ईश्वर को अन्धविश्वाश कहते और पैसे को माने भगवान
इतना पढ़ गया मानव आंखे बंद है बंद है इस के कान
इस विकास विकास से बाहर आओ वास्तविक जीवन को खोज लो
एक ही जीवन मिला है यारो अभी भी सोच लो। राइट
रिश्तो की जगह फ़ोन बनाया बनाया इंस्टा फेसबुक
डिजिटल दुनिया ऑन करी वास्तविकता कर दी हम ने पूस
बर्गर बनाया चाउमीन बनाई बना दी हमने पाव भाजी
देसी घी माई बाप हुआ ये बिना वजह हो रहे राजी
प्लेन बनाया ट्रेन बनाई बना दी तुमने असे बसे
पैरों में तुम्हारे जान नहीं 30 की उम्र में गोड़े फंसे
कंप्यूटर सा यंत्र बनाया दुनिया को हमने जोड़ दिया
दीमक लगी दिमाग में फिर सोचना ही छोड़ दिया
बड़े-बड़े  इंजीनियर अभियंता बनाए हमने मेहनत से
सालों तक महल खड़े रहते आज पुल गिर जाते इनकी रहमत से
चांद मंगल पर जा पहुंचे पृथ्वी का कोई ख्याल नहीं 
विकास की करते दिन भर बात खुद से कोई सवाल नहीं
आईआईटी बनाई iim बनाया बना डाला हमने नासा
कोरोना अब चौसर खेले फेंक कर दिखाओ ना कोई पासा
बड़ी बड़ी फैक्ट्री बनाई धुँआ के खोल दिए सब खोके
इस विकासशील जीवन से हम अच्छे थे और थे चोखे
नेता बनाए वकील बनाए पता नहीं क्या-क्या बना डाला
दिमाग की हमने दुनिया बनाई दिल के लगा दिया ताला
इतना युग ने विकास किया कि पृथ्वी को हमने जोड़ दीया
एक लुगाई संभालती नहीं और अपनों को तो हम ने छोड़ दिया
बुलेट ट्रेन की गति ढूंढे रोबट भी हमने खोज लिया
इंसान की कीमत गिरा दी मशीनी युग का सोच लिया
व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी में तुम ले लेते आज सारा ज्ञान
साधुओं की हत्या होती डिजिटल दुनिया पर है अभिमान
ईश्वर को अन्धविश्वाश कहते और पैसे को माने भगवान
इतना पढ़ गया मानव आंखे बंद है बंद है इस के कान
इस विकास विकास से बाहर आओ वास्तविक जीवन को खोज लो
एक ही जीवन मिला है यारो अभी भी सोच लो। राइट

राइट