Nojoto: Largest Storytelling Platform

# मजरा झुंडी में कराए गये कटान रो | Hindi वीडियो

मजरा झुंडी में कराए गये कटान रोधी कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण
कृषकों से पूछा इस क्षेत्र में पापुलर की खेती क्यों पापुलर है
ग्रामवासियों से रोज़मर्रा की जिन्दगी का जाना हाल
बाढ़ के दौरान किसी ग्रामवासी को नहीं होगी दुश्वारी
बाढ़ से बचाव व राहत कार्यों के लिए जिला प्रशासन तैयार
चित्र संख्या 01 से 08 तक तथा फोटो कैपशन 
बहराइच 03 जुलाई। जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संभावित बाढ़ एवं कटान से बचाव हेतु संचालित परियोजनाओं तथा राहत एवं बचाव कार्यों केे संचालन हेतु की गई तैयारियों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सरयू नदी की बाढ़ से प्रभावित होने वाले जिले के दूरस्थ क्षेत्र स्थित ग्राम चौकसहार के मजरा झुंडी व अन्य क्षेत्रों का भ्रमण किया। चौकसहार केे मजरा झंुडी में रू. 469.68 लाख की लागत सरयू नदी के दायें तट पर स्थित ग्राम सूमह परागी, बेली, झुंडी, गड़रियनपुरवा, अहिरनपुरवा, चौकसहार एवं चमारनपुरवा की सुरक्षा हेतु कराये गये कटान रोधी कार्य से 207 घरों के लगभग 14550 की जनसंख्या तथा 4980.50 हेक्टेयर कृषि भूमि की सुरक्षा होगी।
ravendra1662

Ravendra

New Creator
streak icon9

मजरा झुंडी में कराए गये कटान रोधी कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण कृषकों से पूछा इस क्षेत्र में पापुलर की खेती क्यों पापुलर है ग्रामवासियों से रोज़मर्रा की जिन्दगी का जाना हाल बाढ़ के दौरान किसी ग्रामवासी को नहीं होगी दुश्वारी बाढ़ से बचाव व राहत कार्यों के लिए जिला प्रशासन तैयार चित्र संख्या 01 से 08 तक तथा फोटो कैपशन बहराइच 03 जुलाई। जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संभावित बाढ़ एवं कटान से बचाव हेतु संचालित परियोजनाओं तथा राहत एवं बचाव कार्यों केे संचालन हेतु की गई तैयारियों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सरयू नदी की बाढ़ से प्रभावित होने वाले जिले के दूरस्थ क्षेत्र स्थित ग्राम चौकसहार के मजरा झुंडी व अन्य क्षेत्रों का भ्रमण किया। चौकसहार केे मजरा झंुडी में रू. 469.68 लाख की लागत सरयू नदी के दायें तट पर स्थित ग्राम सूमह परागी, बेली, झुंडी, गड़रियनपुरवा, अहिरनपुरवा, चौकसहार एवं चमारनपुरवा की सुरक्षा हेतु कराये गये कटान रोधी कार्य से 207 घरों के लगभग 14550 की जनसंख्या तथा 4980.50 हेक्टेयर कृषि भूमि की सुरक्षा होगी। #वीडियो

90 Views