Nojoto: Largest Storytelling Platform

ग़ुरुर ने मग़रुर कर रक्खां है पैदा नया एक फित

ग़ुरुर  ने  मग़रुर  कर  रक्खां  है
पैदा नया एक फितूर कर रक्खां है

जो जख़्म लुआब-ए-दहन से ठीक हो जाता
बेतवज्जोही  से  उसे  नासूर  कर  रक्खां  है

तेरे  क़त्ल  के  चर्चे  शहर  भर  में  है
मुझे इसी जुर्म ने मशहूर कर रक्खां है

ऐशो - इशरत  के  दीवाने  नौजवानों  ने
बुढे़ माँ-बाप को घर से दूर कर रक्खां है

फ़ज़ल खुदा का जो मेरी कलम की हक़्क़ानीयत ने
अना परस्तों की अना को चकनाचूर कर रक्खां है

ये मुफ़लिसी एक सितम है "अख़्तर"
मुझे इसी बेबसी ने माज़ूर कर रक्खां है लु'आब-ए-दहन= थूक, मुखस्राव, saliva
#bestyqhindiquotes #attitude #urduhindi_poetry #shayari #life #broken #yqbaba #hindi
ग़ुरुर  ने  मग़रुर  कर  रक्खां  है
पैदा नया एक फितूर कर रक्खां है

जो जख़्म लुआब-ए-दहन से ठीक हो जाता
बेतवज्जोही  से  उसे  नासूर  कर  रक्खां  है

तेरे  क़त्ल  के  चर्चे  शहर  भर  में  है
मुझे इसी जुर्म ने मशहूर कर रक्खां है

ऐशो - इशरत  के  दीवाने  नौजवानों  ने
बुढे़ माँ-बाप को घर से दूर कर रक्खां है

फ़ज़ल खुदा का जो मेरी कलम की हक़्क़ानीयत ने
अना परस्तों की अना को चकनाचूर कर रक्खां है

ये मुफ़लिसी एक सितम है "अख़्तर"
मुझे इसी बेबसी ने माज़ूर कर रक्खां है लु'आब-ए-दहन= थूक, मुखस्राव, saliva
#bestyqhindiquotes #attitude #urduhindi_poetry #shayari #life #broken #yqbaba #hindi