Nojoto: Largest Storytelling Platform

"ज्ञानी"और "अज्ञानी" दोनों को समझाया जा सकता है ल

"ज्ञानी"और "अज्ञानी" दोनों को 
समझाया जा सकता है लेकिन 
अभिमानी को कोई भी 
नहीं समझा सकता 
उसे तो केवल  
समय ही समझा सकता है !!
एक समय था 
जब “मंत्र “ काम करते थे! 
   उसके बाद एक समय आया 
जिसमें “तंत्र “ काम करते थे...!
फिर समय आया 
 जिसमे “यंत्र “ काम करते थे !
और आज के समय में 
कितने दुःख की बात है,सिर्फ 
“षड्यंत्र “ काम करते है....!!!
जब तक “सत्य “
घर से बाहर निकलता है 
तब तक “झूठ “ 
आधी दुनिया घूम लेता है....!!
चापलूसों के मुंह को चूम लेता है....!!

©"ANUPAM"
  #समझाना