Nojoto: Largest Storytelling Platform

हो सके तो कर लो कंट्रोल अपने दिमागी घोड़े पे

हो सके तो कर लो कंट्रोल 
अपने दिमागी घोड़े पे
    बचा लो जिंदगी अपनी  
मेरा है अनुरोध सबसे

      बना ले सरकार नियम जितने 
सड़क सुरक्षा परिवहन पे
       जब तक ना सोचोगे खुद तुम
 अपनों के बारे में 
ये जिंदगी अनमोल है 
         ना गवाना इसे सड़क चौराहों पे

पत्नी कितना प्यार है तुम्हें पति से 
तुमहे ये जताना है 
निकले जब घर से पतिदेव 
तुम्हें हेलमेट, सीट बेल्ट, लगवाना है 
तमाम उम्र रहे सुहाग तुम्हारा 
तुम्हें इतना कष्ट उठाना है

ना मांगो महंगे कपड़े ,ना महंगे गहने तुम 
ना घूमने जाने का वादा लेना 
चलाना गाड़ी धीमी स्पीड से 
अपने अपने पति से मां बहनों यह वादा लेना

ना उजड़ेगा का सुहाग किसी का
 ना चलेगा मां का कलेजा 
ना बहेगा फिर खून किसी का 
यूं सड़क चौराहों पे 
तुम्हें बस अपना प्यार जताना होगा
हो सके तो कर लो कंट्रोल 
अपने दिमागी घोड़े पे
    बचा लो जिंदगी अपनी  
मेरा है अनुरोध सबसे

      बना ले सरकार नियम जितने 
सड़क सुरक्षा परिवहन पे
       जब तक ना सोचोगे खुद तुम
 अपनों के बारे में 
ये जिंदगी अनमोल है 
         ना गवाना इसे सड़क चौराहों पे

पत्नी कितना प्यार है तुम्हें पति से 
तुमहे ये जताना है 
निकले जब घर से पतिदेव 
तुम्हें हेलमेट, सीट बेल्ट, लगवाना है 
तमाम उम्र रहे सुहाग तुम्हारा 
तुम्हें इतना कष्ट उठाना है

ना मांगो महंगे कपड़े ,ना महंगे गहने तुम 
ना घूमने जाने का वादा लेना 
चलाना गाड़ी धीमी स्पीड से 
अपने अपने पति से मां बहनों यह वादा लेना

ना उजड़ेगा का सुहाग किसी का
 ना चलेगा मां का कलेजा 
ना बहेगा फिर खून किसी का 
यूं सड़क चौराहों पे 
तुम्हें बस अपना प्यार जताना होगा