मौन में भी कुछ बात रह गई होगी वरना मौन को भी मौन रहना पसंद नहीं होगी.. मौन में भी कुछ बात रह गई होगी.. वरना ये मौन भी कभी..कभी.. दिल में... शांत और शोर तो मचाई भी होगी..! मौन में भी कुछ बात रह गई होगी... वरना शरीर से आत्मा अलग होने के बाद.. वो मौन कुछ अलग ही बात को कह रही होगी.. मौन में भी कुछ बात रह गई होगी.. वरना एक भयानक तूफान के बाद का मौन.. कुछ जीवन का सत्य बता रही होगी..! मौन में भी कुछ बात रह गई होगी.. वरना आज हमको.. ये मौन भी बड़ी सवाल लग रही होगी.. मौन में भी कुछ बात रह गई होगी.. वरना आज मेरे इस मौन से.. आज किसी के दिल को भी.. बड़ी मौन मिल गई होगी..! #yqbaba #yqdidi #yqthoughtoflife #thoughtsofheart #lalithasai #silencespeaks कभी कभी अपने आप में झाँकने के लिए.. खुद को कैद करना पड़ता है..