Nojoto: Largest Storytelling Platform

जंग लगी गाड़ी को अब घर से बाहर निकाल रहे ह

जंग लगी  गाड़ी को  अब  घर  से  बाहर  निकाल  रहे  है
वो  देखो   डेरा   डाल  रहे  है   देखो   डेरा   डाल  रहे  है

रुको   पिताजी    मैं   लडूंगा,  रुक  जा  बेटा    लड़ने  दे
जिनसे खुद का घर नही संभला वो सबको संभाल रहे है

काम  कभी नही  आते  फिर  भी  जयकारे  लगवाते  जो
चार  कंधो  पर   बैठकर   के   रैलियां   निकाल   रहे   है

पांच  साल  मस्ती   में  बीते   अब   बस्ती  में   आये  तो
काम  तुम्हारा  मैं कर दूंगा  कह कहकर  वो  टाल  रहे है

©Dilkhush Rao Suras #binod #Politics #rajneeti
जंग लगी  गाड़ी को  अब  घर  से  बाहर  निकाल  रहे  है
वो  देखो   डेरा   डाल  रहे  है   देखो   डेरा   डाल  रहे  है

रुको   पिताजी    मैं   लडूंगा,  रुक  जा  बेटा    लड़ने  दे
जिनसे खुद का घर नही संभला वो सबको संभाल रहे है

काम  कभी नही  आते  फिर  भी  जयकारे  लगवाते  जो
चार  कंधो  पर   बैठकर   के   रैलियां   निकाल   रहे   है

पांच  साल  मस्ती   में  बीते   अब   बस्ती  में   आये  तो
काम  तुम्हारा  मैं कर दूंगा  कह कहकर  वो  टाल  रहे है

©Dilkhush Rao Suras #binod #Politics #rajneeti