तेरे बारे में लिखने को शायद ही कुछ शेष है यादों के तेरे-मेरे अभी भी अवशेष हैं| मन में छवि तेरी घूमती हर पहर है, दिल में भावनाओं की एक बहती नहर है| तुझमें और मुझमें जमीन-आसमान सा भेद है, तुम्हें ना पाने का एक बहुत-बड़ा खेद है| मरते दम तक तेरा इंतजार है , बस एक बार झूठ ही सही कहना मुझे तुमसे प्यार है| #teranaam #teraintezaar #terimerikahaani #yqbaba #yqshayari #yqhindi