Nojoto: Largest Storytelling Platform

उन्हें शिकायत बहुत थी हमसे अब ख़ुद से शिकायत हो गई


उन्हें शिकायत बहुत थी हमसे
अब ख़ुद से शिकायत हो गई है
पहले नफ़रत करने की ज़िद थी
अब नफ़रत भी इबादत हो गई है

चेहरा तो अब भी वही है
शायद सीरत बदल गई है
पहले फ़ासलों की बहुत तलब थी
अब नज़दीकियों से रिवायत हो गई है

उन्हें कितनी मोहब्बत थी हमसे
अब कितनी सआदत हो गई है
पहले साया भी मंज़ूर नहीं था
अब अँधेरों की आदत हो गई है...
© abhishek trehan











 ♥️ Challenge-573 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

उन्हें शिकायत बहुत थी हमसे
अब ख़ुद से शिकायत हो गई है
पहले नफ़रत करने की ज़िद थी
अब नफ़रत भी इबादत हो गई है

चेहरा तो अब भी वही है
शायद सीरत बदल गई है
पहले फ़ासलों की बहुत तलब थी
अब नज़दीकियों से रिवायत हो गई है

उन्हें कितनी मोहब्बत थी हमसे
अब कितनी सआदत हो गई है
पहले साया भी मंज़ूर नहीं था
अब अँधेरों की आदत हो गई है...
© abhishek trehan











 ♥️ Challenge-573 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।