Nojoto: Largest Storytelling Platform

जंग का ऐलान है, कैसा नासमझी का फरमान है, और जोश कह

जंग का ऐलान है,
कैसा नासमझी का फरमान है,
और जोश कहता है अंत तक,
युद्व होगा आखिरी सांस तक।

अब जीवन जय होगा,
की हौसला पराजय होगा,
फिर भी कदम चलेंगे मंजिल तक,
ये द्वंद चलेगा आखिरी सांस तक।

सब परे हट जाओ,
मरण संघर्ष का प्रहरी बन जाओ,
ये शहादत का जश्न चलेगा जन्मों तक,
ये जीवन मरण चलेगा आखिरी सांस तक।

मुझे नहीं खबर कौन किस में कितना होगा,
जो जिसका जिसपे हक उसका वो उतना होगा,
एक के बाद दूसरा आयेगा ये ऐसा है पनघट,
बस सांसों की लड़ाई है आखिरी सांस तक। आख़िरी साँस तक...
#आख़िरीसाँसतक #collab #yqdidi #yourquoteandmine
Collaborating with YourQuote Didi  #yqbhaskar
जंग का ऐलान है,
कैसा नासमझी का फरमान है,
और जोश कहता है अंत तक,
युद्व होगा आखिरी सांस तक।

अब जीवन जय होगा,
की हौसला पराजय होगा,
फिर भी कदम चलेंगे मंजिल तक,
ये द्वंद चलेगा आखिरी सांस तक।

सब परे हट जाओ,
मरण संघर्ष का प्रहरी बन जाओ,
ये शहादत का जश्न चलेगा जन्मों तक,
ये जीवन मरण चलेगा आखिरी सांस तक।

मुझे नहीं खबर कौन किस में कितना होगा,
जो जिसका जिसपे हक उसका वो उतना होगा,
एक के बाद दूसरा आयेगा ये ऐसा है पनघट,
बस सांसों की लड़ाई है आखिरी सांस तक। आख़िरी साँस तक...
#आख़िरीसाँसतक #collab #yqdidi #yourquoteandmine
Collaborating with YourQuote Didi  #yqbhaskar
sbhaskar7100

S. Bhaskar

New Creator