Nojoto: Largest Storytelling Platform

कवि ने तो कर दिया धरा का आसमान से मिलन, विज्ञान

कवि ने तो कर दिया 
धरा का आसमान से मिलन, 
विज्ञान ने उसे नकार कर
कवि का दुखी कर दिया मन
हे कवि रचो कुछ और, 
जहाँ न हो विज्ञान की ठौर
अब सब कल्पना से परे है 
कवि पड़ो विज्ञान 
अब वन विहीन जंगल में मंगल 
लगेगा अज्ञान
हे कवि रचो कुछ और, 
जहाँ न हो विज्ञान की ठौर
वैसे ही हो चुकी है दुनिया बहुत जहरीली 
अब जहर से डूबी स्याही की कलम चमकीली 
उसे प्रलय को न धकेल दे
हे कवि रचो कुछ और, 
जहाँ न हो विज्ञान की ठौर
लिखो फिर से शिशु की लोरिया
सृजन के गीत
रचो मिल बैठ फिर से ,
सुनहरा अतीत

©Kamlesh Kandpal #Vigyan
कवि ने तो कर दिया 
धरा का आसमान से मिलन, 
विज्ञान ने उसे नकार कर
कवि का दुखी कर दिया मन
हे कवि रचो कुछ और, 
जहाँ न हो विज्ञान की ठौर
अब सब कल्पना से परे है 
कवि पड़ो विज्ञान 
अब वन विहीन जंगल में मंगल 
लगेगा अज्ञान
हे कवि रचो कुछ और, 
जहाँ न हो विज्ञान की ठौर
वैसे ही हो चुकी है दुनिया बहुत जहरीली 
अब जहर से डूबी स्याही की कलम चमकीली 
उसे प्रलय को न धकेल दे
हे कवि रचो कुछ और, 
जहाँ न हो विज्ञान की ठौर
लिखो फिर से शिशु की लोरिया
सृजन के गीत
रचो मिल बैठ फिर से ,
सुनहरा अतीत

©Kamlesh Kandpal #Vigyan