#RIPMilkhaSingh पल-पल, क्षण-क्षण नित नूतन निश-दिन तुम्हारी याद आती है, मेरी, जिंदगी के पृष्ठ -पृष्ठ पर, गीत-गीत में तुम्हारी कहानी होती है, सप्त रंग में, सप्त स्वर में,सप्त पृष्ट में, तुम्हारी जवानी याद आती है, हवाओं में, फिजाओं में, बहारों में,तुम्हारी जिंदगानी याद आती है, मेरी बात में, मेरी रात में, सुबह में, मेरी शाम में, तुम्हारी याद होती है, मेरी हर मंजिल में, हर उम्मीद में, आस में सिर्फ तुम्हारी तलाश होती है, मेरी पूजा में,प्रार्थना में, लकीर में, तकदीर में, तुम्हारी तस्वीर नजर आती है, मेरी मुस्कान में,थक्कान में, मेरी ख्वाईश, मेरे अरमान में, तुम्हारी याद आती है, मेरे हास में, मेरे विरह में, मेरे काव्य में,मेरी कहानी में तुम्हारी याद आती है, मेरे पास सबकुछ है पापा, बस उस सबकुछ में सिर्फ आप ही तो नहीं है। --Vimla Choudhary 20/6/2021 ©vks Siyag MissyouElderfather #FathersDay #FatherLove #papakiyaad #lovelife #nojotopoem #nojotonews #VimlaChoudhary