चलता रहता है, हमारे अंदर जैसे भावनाओं की, ऊंची उठती लहरों का.... अथाह इक समंदर ये कारवां ना थमेगा कभी.... हम डूबते जा रहे, इस विस्तृत समंदर के अंदर 🎀 प्रतियोगिता संख्या- 39 🎀 शीर्षक:- ""तेरी यादों का कारवां"" 🎀 शब्द सीमा नहीं है। 🎀 इस प्रतियोगिता में आप सभी को इस शीर्षक पर collab करना है।