Nojoto: Largest Storytelling Platform

*"जिन्दगी ही गुरु है"* जिंदगी जब हमें सिखाती है ,

*"जिन्दगी ही गुरु है"* 
जिंदगी जब हमें सिखाती है , तब हम लापरवाह हो जाते है । यह सोच कर कि अभी कौन देख रहा है । कोई टीचर नहीं है , कोई डांटने वाला नही , कोई गलती पकड़ने वाला नही । ऐसे विचार हमारे  मन में घर कर जाते है और हम पतन की ओर अग्रसर हो जाते है । बस यही छोटी-सी गलती के कारण , हमारी जिन्दगी रूपी गाड़ी पंचर हो जाती है , और हम जिन्दगी की रेस में हार जाते है । जो जिन्दगी में अपनी गलतियों को स्वीकार करता है , उन्हें सुधारता है , उनसे सीखता है । वह कभी अपने जीवन में असफल नहीं हो सकता है । उसकी तरक्की कोई नहीं रोक सकता है । जिंदगी ही गुरु है । जिन्दगी के अच्छे शिष्य बने । जिंदगी को कभी धोखा ना दे । जिन्दगी को प्यार दे । जिन्दगी ही हमारी जिन्दगी बना सकती है ।

©शुभम जैन सिद्ध #KashmiriFiles
*"जिन्दगी ही गुरु है"* 
जिंदगी जब हमें सिखाती है , तब हम लापरवाह हो जाते है । यह सोच कर कि अभी कौन देख रहा है । कोई टीचर नहीं है , कोई डांटने वाला नही , कोई गलती पकड़ने वाला नही । ऐसे विचार हमारे  मन में घर कर जाते है और हम पतन की ओर अग्रसर हो जाते है । बस यही छोटी-सी गलती के कारण , हमारी जिन्दगी रूपी गाड़ी पंचर हो जाती है , और हम जिन्दगी की रेस में हार जाते है । जो जिन्दगी में अपनी गलतियों को स्वीकार करता है , उन्हें सुधारता है , उनसे सीखता है । वह कभी अपने जीवन में असफल नहीं हो सकता है । उसकी तरक्की कोई नहीं रोक सकता है । जिंदगी ही गुरु है । जिन्दगी के अच्छे शिष्य बने । जिंदगी को कभी धोखा ना दे । जिन्दगी को प्यार दे । जिन्दगी ही हमारी जिन्दगी बना सकती है ।

©शुभम जैन सिद्ध #KashmiriFiles