Nojoto: Largest Storytelling Platform

सफर लंबा है ठहरो थोड़ा सा दम ले लो हाथों में मेरा ह

सफर लंबा है ठहरो थोड़ा सा दम ले लो
हाथों में मेरा हाथ कुछ देर सनम ले लो..

मैं और तुम फिर दो राह हो जाएंगे
रगों में जुदाई का इक सितम ले लो

वादा करो कि कभी याद ना आओगे
हमसे भी ऐसी ही झूठी कसम ले लो

इश्क में बर्बाद ना हुए तो खाक जिए तुम
दिल में कभी तो ये हसीं जखम ले लो

दोबारा भी मोहब्बत तुम्हें हमसे ही होगी
हकीकत से परे संग ये भरम ले लो..
©KaushalAlmora #सफर
 #भरम 
#love 
#मोहब्बत 
#इश्क़ 
#life 
#yqdidi 
#kaushalalmora
सफर लंबा है ठहरो थोड़ा सा दम ले लो
हाथों में मेरा हाथ कुछ देर सनम ले लो..

मैं और तुम फिर दो राह हो जाएंगे
रगों में जुदाई का इक सितम ले लो

वादा करो कि कभी याद ना आओगे
हमसे भी ऐसी ही झूठी कसम ले लो

इश्क में बर्बाद ना हुए तो खाक जिए तुम
दिल में कभी तो ये हसीं जखम ले लो

दोबारा भी मोहब्बत तुम्हें हमसे ही होगी
हकीकत से परे संग ये भरम ले लो..
©KaushalAlmora #सफर
 #भरम 
#love 
#मोहब्बत 
#इश्क़ 
#life 
#yqdidi 
#kaushalalmora
kaushaljoshi2249

LOL

New Creator