सफर लंबा है ठहरो थोड़ा सा दम ले लो हाथों में मेरा हाथ कुछ देर सनम ले लो.. मैं और तुम फिर दो राह हो जाएंगे रगों में जुदाई का इक सितम ले लो वादा करो कि कभी याद ना आओगे हमसे भी ऐसी ही झूठी कसम ले लो इश्क में बर्बाद ना हुए तो खाक जिए तुम दिल में कभी तो ये हसीं जखम ले लो दोबारा भी मोहब्बत तुम्हें हमसे ही होगी हकीकत से परे संग ये भरम ले लो.. ©KaushalAlmora #सफर #भरम #love #मोहब्बत #इश्क़ #life #yqdidi #kaushalalmora