Nojoto: Largest Storytelling Platform

*सकारात्मक होने का ढोल पीटने वालों के लिए संदेश* स

*सकारात्मक होने का ढोल पीटने वालों के लिए संदेश*
सकारात्मक होना अच्छी बात है किन्तु सच्चाई को नकारते हुए या सच को नजरंदाज करके सकारात्मक बनना अच्छी बात नहीं है, अगर आप ऐसा करते हैं तो आप भीरू हैं कायर हैं डरपोक हैं या फिर एक नंबर के पाखंडी है। एक प्रतिशत भी यदि कोई बेहूदी घटना घटती है तो उँगली उस वक्त के हर जिम्मेदार पर उठती है और सबसे बड़े मुखिया पर सबसे ज्यादा,, तो गंभीरता को समझिए सकारात्मकता को फैलाइये लेकिन सच को नजरंदाज करके या नकारके नहीं । यथार्थ पर झूठ का पर्दा मत लपेटिए , क्योंकि पर्दाफाश होना तो लाजमी है और जिस दिन होगा आप ही झूठे साबित होगे । और आरोपी भी, हो सकता है आंशिक अपराधी भी , दोषमुक्त होने के लिए बेहतर है सच को सच की तरह पेश होने दीजिए और सच को दबाने वालों पर अंकुश लगाइये, सच का साथ देने वालों का सार्वजनिक रूप से सम्मानित कीजिए , उनको कारावास या जबरिया शहीद मत कीजिए अगर आप जिम्मेदार हैं अधिकारी हैं, सकारात्मक हैं तो...
लेखिका/कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
सागर मध्यप्रदेश भारत ( 21 जुलाई 2023 )

©Pratibha Dwivedi urf muskan
  #Chhuan #एहसास #जिम्मेदारी #नजर #अदब #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #नोजोटो  Ankita Tantuway Ayushi Agrawal Meenakshi Sharma rasmi Anshu writer