Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी वैश्वीकरण अब जी का जंजाल बन गया जगत

पल्लव की डायरी
वैश्वीकरण अब जी का जंजाल बन गया
जगत सारा इससे  कराहता है
हर बस्तु कीमत के साये में है
जो सन्तुलन जीवन का खा जाता है
होड़ लगी है कमाने की
स्वास्थ्य और उम्र अधीर हो जाता है
पैमाना कुछ निश्चित नही बचा है
धोखा देकर पहाड़ पैसो का बनाया जाता है
उद्योग पति खाद्यान्न बेचने पर आ गये
रिसर्च के काम सम्हाले नही जाते है
छोटे छोटे व्यापार व्यापारियों के खा गये
सरकार पर दबाब बनाकर
महँगाई आसमान चढ़ाते है
                                         प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव"
  #longdrive वैश्वीकरण अब जी का जंजाल बन गया,जग सारा इससे कराहता है
#nojotohindi

#longdrive वैश्वीकरण अब जी का जंजाल बन गया,जग सारा इससे कराहता है #nojotohindi #कविता

189 Views