Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक्त तो एक बहती धारा है जिसमें हर जीवन बहता चला जा

वक्त तो एक बहती धारा है जिसमें हर जीवन बहता चला जा रहा है जिसके कर्म अच्छे हैं उन्हें फल देता चला जा रहा है जिसके कर्म बुरे हैं उन्हें दण्ड देता चला जा रहा है कर्म बलवान या क्षीण होते हैं , वक्त तो एक गति है जो निरंतर बहता जाता है कर्मफल ही इसके बहाव में जीवन के समक्ष आता जाता रहता है और जीवन को यह भ्रम हो जाता है कि वक्त बहुत बलवान है या बुरा वक्त आया है टल जाएगा , जाता तो वो है जो कभी आता है जो कभी रूकता ही नहीं उसके आने और जाने का सवाल ही नहीं उठता , तो जीवन को ऐसे कर्म करने चाहिए कि अगर किसी का भला न हो सके तो किसी का बुरा भी न हो तभी जीवन वक्त के भय से मुक्त हो पाएगा ❤️❤️🙏🙏
कर्मों से डरो वक्त से नहीं ?

©Devanshu Gupta devanshu gupta
वक्त तो एक बहती धारा है जिसमें हर जीवन बहता चला जा रहा है जिसके कर्म अच्छे हैं उन्हें फल देता चला जा रहा है जिसके कर्म बुरे हैं उन्हें दण्ड देता चला जा रहा है कर्म बलवान या क्षीण होते हैं , वक्त तो एक गति है जो निरंतर बहता जाता है कर्मफल ही इसके बहाव में जीवन के समक्ष आता जाता रहता है और जीवन को यह भ्रम हो जाता है कि वक्त बहुत बलवान है या बुरा वक्त आया है टल जाएगा , जाता तो वो है जो कभी आता है जो कभी रूकता ही नहीं उसके आने और जाने का सवाल ही नहीं उठता , तो जीवन को ऐसे कर्म करने चाहिए कि अगर किसी का भला न हो सके तो किसी का बुरा भी न हो तभी जीवन वक्त के भय से मुक्त हो पाएगा ❤️❤️🙏🙏
कर्मों से डरो वक्त से नहीं ?

©Devanshu Gupta devanshu gupta