अन्न का हर एक दाना है वरदान,इसका ना करो कोई अपमान इसकी क़ीमत मनो रे इंसान,इसका हर एक दाना होता है महान मुश्किल होता है इसका वक्त पर मिल पाना,ना मानो तो देखो भूखे को जिसकी ज़िन्दगी भूख से हो गई है वेजान अन्न है तो सम्भव है धरती पे इंसान,अन्न का हर एक दाना हैं हम सब के लिए ऊपर वाले का वरदान,अन्न से ही है इंसान अन्न को दो सम्मान जिससे आपका जीवन बने महान..!! ©Kajal gupta #Nojoto #nojotoapp #nojoto2021 #anndata #Quote #दिलकिआबाज #Quotes #nojotoLove