Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक्त वक्त की बात है कल हमारा वक्त खराब था आज तुम्ह

वक्त वक्त की बात है
कल हमारा वक्त खराब था
आज तुम्हारा वक्त खराब है
हम दोनों एक ही सिक्के के पहलू है
मगर हम करते भी क्या सियासत से
न हमें बक्सा ना तुम्हें कहीं का छोडा़
फिर भी हम हाथ पे हाथ धरे है
की कोई मसीहा आयेगा हालात ठीक करेगा
हमें खुद लड़ना है किसी से कोई उम्मीद नहीं
लड़ो तबतक जबतक जीत ना मिले
आरिफ

©Mohammad Arif (WordsOfArif)
  वक्त वक्त की बात है
कल हमारा वक्त खराब था
आज तुम्हारा वक्त खराब है
हम दोनों एक ही सिक्के के पहलू है
मगर हम करते भी क्या सियासत से
न हमें बक्सा ना तुम्हें कहीं का छोडा़
फिर भी हम हाथ पे हाथ धरे है
की कोई मसीहा आयेगा हालात ठीक करेगा

वक्त वक्त की बात है कल हमारा वक्त खराब था आज तुम्हारा वक्त खराब है हम दोनों एक ही सिक्के के पहलू है मगर हम करते भी क्या सियासत से न हमें बक्सा ना तुम्हें कहीं का छोडा़ फिर भी हम हाथ पे हाथ धरे है की कोई मसीहा आयेगा हालात ठीक करेगा #writer #विचार #ILoveIndia #Arif909

153 Views