वक्त वक्त की बात है
कल हमारा वक्त खराब था
आज तुम्हारा वक्त खराब है
हम दोनों एक ही सिक्के के पहलू है
मगर हम करते भी क्या सियासत से
न हमें बक्सा ना तुम्हें कहीं का छोडा़
फिर भी हम हाथ पे हाथ धरे है
की कोई मसीहा आयेगा हालात ठीक करेगा #writer#विचार#ILoveIndia#Arif909