Nojoto: Largest Storytelling Platform

अक्सर हम में से कई लोग ऐसे रिश्ते में बंधे होते ह

अक्सर हम में से कई लोग 
ऐसे रिश्ते में बंधे होते हैं
ना उन रिश्तों में बंधे रहने का कारण होता हैं
ना ही बंधने की कोई वजह
पर हाँ उन रिश्तों को निभाना मुश्किल लगता है
और रिश्ते बनाये रखना बोझ सा लगता हैं
ना जाने क्यों ख्याल आता हैं
कोई भी रिश्ता पूरी तरह एक तरफा नहीं होता
शुरुआत में शायद हमने भी हाथ बढाये होते है
पर आज तक समझ नहीं आया
हम सब जीवन में एक बार या कई बार
ऐसे रिश्तों में क्यों बंधे होते हैं
जो हमारी समझ के बाहर के होते हैं।

©Priya Gour
  ❤🌸
#26march 4:19
#longdrive
priyagour7765

Priya Gour

Gold Star
Super Creator

❤🌸 #26march 4:19 #longdrive #कविता

630 Views