तृप्त हृदय को,सरस स्नेह से जो सहला दे, मित्र वही है। रुखे मन को, सरोबार कर जो नहला दे, मित्र वही है। प्रिय वियोग, संतृप्त चित्त को जो बहला दे, मित्र वही है। अश्रु बूँद की, एक झलक से जो दहला दे, मित्र वही है! #मित्रता_दिवस की शुभकामनाएँ!💐 #हैप्पी_फ्रैंडशिप_डे #HappyFriendshipDay ©Smart Prince #Love #freinds