तेरी यादें मुझे इस कदर परेशान करती है. जहां भी हमारे कदम पड़े वह जगह वीराना लगता है. जी करता है छोड़ चला जाऊं उन सभी जगहों को. पर जहां भी जाऊं तेरी याद ही नहीं जाएगी क्योंकि यादें तू मेरे दिल और दिमाग में बसी है जगहों का क्या वह तो हमेशा अपने ही जगह है. #yqdidi #ywbaba