Nojoto: Largest Storytelling Platform

White किसी ने मुझसे कहा था.....✍🏼✍🏼✍🏼 रिश्ते

White  किसी ने मुझसे कहा था.....✍🏼✍🏼✍🏼

रिश्ते की बुनियाद मजबूत होनी चाहिए
रिश्ते_सच्चाई की नींव पर खड़ी होनी चाहिये।

नहीं पता था कि रिश्ते झूठ से चलते हैं
सच्चाई सिर्फ़ दिखावा होना चाहिए

झूठ की गठरी बांधे कंधे पर लिये घूम रही है दुनियां
नहीं पता था कि सच्चाई को झूठ के वस्त्र पहनाने चाहिए

दिखावा झूठ का सर्वोत्तम गुण है आजकल
ये अभिनय अब सबको सीख जाना चाहिए

दुःख कितना भी मिले जीवन में,आँसूं भर आये आँखों में
पीकर एक एक कतरा,सिर्फ़ मुस्कुराना चाहिए

©Richa Dhar #love_shayari किसी ने मुझसे कहा था
White  किसी ने मुझसे कहा था.....✍🏼✍🏼✍🏼

रिश्ते की बुनियाद मजबूत होनी चाहिए
रिश्ते_सच्चाई की नींव पर खड़ी होनी चाहिये।

नहीं पता था कि रिश्ते झूठ से चलते हैं
सच्चाई सिर्फ़ दिखावा होना चाहिए

झूठ की गठरी बांधे कंधे पर लिये घूम रही है दुनियां
नहीं पता था कि सच्चाई को झूठ के वस्त्र पहनाने चाहिए

दिखावा झूठ का सर्वोत्तम गुण है आजकल
ये अभिनय अब सबको सीख जाना चाहिए

दुःख कितना भी मिले जीवन में,आँसूं भर आये आँखों में
पीकर एक एक कतरा,सिर्फ़ मुस्कुराना चाहिए

©Richa Dhar #love_shayari किसी ने मुझसे कहा था
richadhar9640

Richa Dhar

New Creator