Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रेम पत्र मेरी चिट्ठी- तुम्हारे नाम नमस्ते! यह

प्रेम पत्र  मेरी चिट्ठी- तुम्हारे नाम


नमस्ते! यह तेरा मुझसे मिलने का अंदाज है, 
तुझसे मिलने को दिल बेताब है.
हजारों कदमों की दूरी रुकावट है, 
तेरे बिना दिल में थकावट है.
हवाओं में तेरा नाम बहा, 
फूलों में तेरी खुशबू है.
इस कागज पर सिर्फ शब्द सजा सकता हूं, 
तुझे उम्मीदों की रोशनी से मिला सकता हूं.
कुछ किस्से कभी गिराते है, 
मन में व्यथा की बरखा करते है.
तुम मन के पहाडों पर चढ़ जाना, 
खुल कर मन की बैचेनी को निकालना, 
फिर कुछ कदम दूर चलना, 
स्नेह की शीतल नदी में भींग जाना.
मन की हरी धरा पर टहलना, 
उसको मन मण्डल बना जाना.
तस्वीर बनाई अपने हाथों से, 
तुम उसको ह्रदय की दीवारों पर सजाना.
सालों देखते-2, दिन गिनते-2, 
पहले दरस में चार चांदों का बन जाना.
यह चिट्ठी तेरे ख्यालात, एहसास, 
मेरा जीवन इसकी लेखनी बन जाना .

©Ankit verma 'utkarsh' #LetterToYourLove 
#shivykarsh❤❤ RAVINANDAN Tiwari  udass Afzal Khan pramodini mohapatra मañjü pãwãr J P Lodhi.
प्रेम पत्र  मेरी चिट्ठी- तुम्हारे नाम


नमस्ते! यह तेरा मुझसे मिलने का अंदाज है, 
तुझसे मिलने को दिल बेताब है.
हजारों कदमों की दूरी रुकावट है, 
तेरे बिना दिल में थकावट है.
हवाओं में तेरा नाम बहा, 
फूलों में तेरी खुशबू है.
इस कागज पर सिर्फ शब्द सजा सकता हूं, 
तुझे उम्मीदों की रोशनी से मिला सकता हूं.
कुछ किस्से कभी गिराते है, 
मन में व्यथा की बरखा करते है.
तुम मन के पहाडों पर चढ़ जाना, 
खुल कर मन की बैचेनी को निकालना, 
फिर कुछ कदम दूर चलना, 
स्नेह की शीतल नदी में भींग जाना.
मन की हरी धरा पर टहलना, 
उसको मन मण्डल बना जाना.
तस्वीर बनाई अपने हाथों से, 
तुम उसको ह्रदय की दीवारों पर सजाना.
सालों देखते-2, दिन गिनते-2, 
पहले दरस में चार चांदों का बन जाना.
यह चिट्ठी तेरे ख्यालात, एहसास, 
मेरा जीवन इसकी लेखनी बन जाना .

©Ankit verma 'utkarsh' #LetterToYourLove 
#shivykarsh❤❤ RAVINANDAN Tiwari  udass Afzal Khan pramodini mohapatra मañjü pãwãr J P Lodhi.

#LetterToYourLove shivykarsh❤❤ RAVINANDAN Tiwari udass Afzal Khan pramodini mohapatra @मañjü pãwãr @J P Lodhi. #कविता